News Room Post

Owaisi Will Form Third Front For Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी बनाएंगे तीसरा मोर्चा, विपक्ष के महागठबंधन से नहीं बनी बात!

Owaisi Will Form Third Front For Bihar Assembly Elections : बिहार में एआईएमआईएम के एक मात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी सत्ताधारी एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन से अलग रास्ता अपनाएगी। इससे पहले ईमान ने कहा था कि वो महागठबंधन से मिलने वाले ऑफर का इंतजार करेंगे।

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार में तीसरा मोर्चा बनाने की बात कही है। बिहार में एआईएमआईएम के एक मात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी सत्ताधारी एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन से अलग रास्ता अपनाएगी। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि ओवैसी की पार्टी कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ेगी मगर अब वहां बात न बन पाने के कारण ओवैसी के सांसद ने अलग रास्ता इख्तियार करने का ऐलान कर दिया है।

इससे पहले एमआईएम नेता अख्तरुल ईमान ने कहा था कि वो महागठबंधन से मिलने वाले ऑफर का इंतजार करेंगे। महागठबंधन में शामिल दलों की घोषणा पत्र कमेटी की आज बैठक थी जिसमें एआईएमआईएम को बुलावा नहीं भेजा गया। इससे पहले भी महागठबंधन की बैठक में ओवैसी की पार्टी को नहीं बुलाया गया था, इसी बात से नाराज होकर आज ओवैसी की पार्टी के विधायक ने तीसरे मोर्चे की बात कर दी। आपको बता दें कि इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के तहत ओवैसी की पार्टी 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, मायावती की बहुजन समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, संजय चौहान की जनवादी पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की उस समय की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और देवेंद्र प्रसाद यादव की एसजेडीडी पार्टी शामिल थी। उस चुनाव में डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के हिस्से सिर्फ 6 सीट आई थीं जिनमें से 5 एआईएमआईएम और 1 सीट बीएसपी के खाते में गई थी। बाद में ओवैसी की पार्टी के 4 विधायक लालू यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए थे। इस तरह से अख्तरुल ईमान बिहार में एआईएमआईएम के अकेले विधायक बचे।

Exit mobile version