News Room Post

जानिए क्यों हुआ 700 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट समेत सभी दस्तावेज जब्त

tablighi jamaat nizamuddin markaz

नई दिल्ली। तबलीगी जमात के मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 विदेशी जमातियों के डॉक्यूमेंट सीज किए हैं। ये वही लोग हैं जो लॉकडाउन के बीच निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सभी का पासपोर्ट समेत दस्तावेज क्राइम ब्रांच ने सीज किया है, ताकि ये देश छोड़कर भाग नहीं सके। इन सभी विदेशी जमातियों से मरकज और मौलाना साद को लेकर पूछताछ होगी।

गौरतलब है कि मरकज में इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, ईरान, चीन और बांग्लादेश समेत कई देशों से जमाती आए हुए थे। मरकज में शामिल होने के बाद यह लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में गए थे। मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद कई सभी विदेशी जमातियों को क्वारनटीन किया गया था।

इसमें से कई विदेशियों पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किए गए हैं। अब इन लोगों का पासपोर्ट सीज कर दिया गया है, ताकि यह बिना बताए देश से भाग न पाएं। इन लोगों से वीजा नियमों के उल्लंघन के साथ ही मरकज और मौलाना साद के बार में पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version