नई दिल्ली। पहलगाम हमले के विरोध में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की जनसेना पार्टी तेलुगु राज्यों में 3 दिनों का शोक मनाएगी। इस दौरान जनसेना पार्टी के कार्यालयों में लगा झंडा आधा झुका रहेगा। पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, पहलगाम में हुए भीषण हमले ने हमें अंदर तक झकझोर दिया है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। इस अंधेरे समय में, हम दृढ़ हैं, हमारे भारत की एकता को आतंक से नहीं तोड़ा जा सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी शक्ति के साथ माकूल जवाब देगा और इस तरह के अत्याचार फिर कभी नहीं होंगे। हम सब मिलकर जीतेंगे।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>The horrific Pahalgam attack has deeply shaken us. My heart goes out to the bereaved families. As a mark of respect & solidarity, JanaSena will observe 3 days of mourning across the Telugu States. Our party flag will fly at half-mast.<br>In this dark hour, we remain resolute; Our… <a href=”https://t.co/TdVd9pTEsn”>pic.twitter.com/TdVd9pTEsn</a></p>— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) <a href=”https://twitter.com/PawanKalyan/status/1914934989990334547?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 23, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
उधर, महाराष्ट्र के सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले को बेहद निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले के इसके मास्टरमाइंड का पता लगाएंगे और ऐसे इरादों को कुचल देंगे, जैसा उन्होंने पहले किया है। इसके साथ ही इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों के लिए फडणवीस ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के 6 लोगों की जान गई और हम प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देंगे।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Mumbai, Maharashtra: On Pahalgam terror attack, CM Devendra Fadnavis says, "This was a highly condemnable attack, and I have full faith that the Prime Minister will track down the masterminds and crush such intentions, as he has done before… In Maharashtra, six people lost… <a href=”https://t.co/NhDVXlMePx”>pic.twitter.com/NhDVXlMePx</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1915002685549412400?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 23, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवदी से फोन पर बात की और उनको ढांढस बंधाया। योगी बोले, दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सीएम ने प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को ससम्मान कानपुर पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।