newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के विरोध में पवन कल्याण की जनसेना तेलुगु राज्यों में मनाएगी 3 दिन का शोक, आधा झुका रहेगा पार्टी का झंडा

Pahalgam Terror Attack : पवन कल्याण बोले, हमारे भारत की एकता को आतंक से नहीं तोड़ा जा सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी शक्ति के साथ माकूल जवाब देगा। उधर, महाराष्ट्र के सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम हमले में मारे गए प्रदेश के 6 लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता से बात कर उनको ढांढस बंधाया।

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के विरोध में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की जनसेना पार्टी तेलुगु राज्यों में 3 दिनों का शोक मनाएगी। इस दौरान जनसेना पार्टी के कार्यालयों में लगा झंडा आधा झुका रहेगा। पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, पहलगाम में हुए भीषण हमले ने हमें अंदर तक झकझोर दिया है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। इस अंधेरे समय में, हम दृढ़ हैं, हमारे भारत की एकता को आतंक से नहीं तोड़ा जा सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी शक्ति के साथ माकूल जवाब देगा और इस तरह के अत्याचार फिर कभी नहीं होंगे। हम सब मिलकर जीतेंगे।

उधर, महाराष्ट्र के सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले को बेहद निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले के इसके मास्टरमाइंड का पता लगाएंगे और ऐसे इरादों को कुचल देंगे, जैसा उन्होंने पहले किया है। इसके साथ ही इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों के लिए फडणवीस ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के 6 लोगों की जान गई और हम प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देंगे।

दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवदी से फोन पर बात की और उनको ढांढस बंधाया। योगी बोले, दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सीएम ने प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को ससम्मान कानपुर पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।