नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे है। यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड सदाकत खान को धर दबोचा था। प्रयागराज हत्याकांड को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। प्रयागराज हत्याकांड की साजिश रचने वाला आरोपी सदाकत को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई है। दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। लेकिन आरोपी सदाकत खान की एक के बाद एक सपा नेताओं के साथ फोटो सामने आने के बाद अखिलेश यादव मुश्किलों में घिर गए है। दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सदाकत की फोटो सामने आई है। जिसमें वह प्रयागराज हत्याकांड के मुख्य आरोपी से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रही है। इसके साथ ही भाजपा अखिलेश यादव पर हमलावार हो गई है।
इसी बीच अब आरोपी सदाकत की एक और तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें उमेश पाल मर्डर का मास्टमाइंड बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के साथ नजर आ रहा है। बता दें कि अली अहमद फिलहाल प्रयागराज की जेल में कैद है। अली अहमद के पिता अतीक अहमद का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से रहा है।
#BREAKING | प्रयागराज हत्याकांड के आरोपी पर नया खुलासा
– अतीक अहमद के बेटे के साथ आरोपी की फोटो आई सामने @romanaisarkhan| @sanjayjourno | @moinallahabad | https://t.co/p8nVQWYM7F#UttarPradesh #Prayagraj #PrayagrajMurderCase pic.twitter.com/6FZhxmhocv
— ABP News (@ABPNews) February 28, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड के आरोपियों के ड्राइवर अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। बताया जा रहा है कि गुजरात की साबरमती जेल में कैद में अतीक अहमद के इशारों पर ही उमेश पाल की हत्या की गई। उधर समाजवादी पार्टी ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सदाकत खान की फोटो साझा की। जिसमें सदाकत BJP की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया के साथ दिखाई दे रहा है।
सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही
BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं
इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है
1/2 pic.twitter.com/lU87A1ZvJQ— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 28, 2023