News Room Post

राष्ट्रपति ने ‘पीएम केयर्स’ कोष में एक माह का दिया वेतन, उपराष्ट्रपति ने की अपील

नई दिल्ली। कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे देश में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-केयर्स फंड की शुरुआत की तो कई हस्तियों ने इसमें अपना योगदान देना शुरू किया। इस कड़ी में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी नाम जुड़ गया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति ने पीएम-केयर्स फंड में एक माह का वेतन देने का फैसला किया है।

इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संकट की इस घड़ी में लोगों से भी दान करने की अपील की। राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा है कि, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम केयर्स कोष में एक माह का वेतन देने का फैसला किया है। उन्होंने कोविड-19 को हराने के लिए सभी नागरिकों से भी डोनेट करने की अपील की है।”


अगले ट्वीट में लिखा गया है कि, “उनके कदम को देखते हुए, राष्ट्रपति भवन के अन्य कर्मचारी भी पीएम-केयर्स फंड में योगदान कर रहे हैं।” इतना ही नहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के लोगों से अपील में कहा कि, “मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे आपदा प्रबंधन क्षमता को और सुदृढ़ करने के लिए, PM-CARE फंड में उदारतापूर्वक योगदान दें। याद रखें, ‘शेयर एंड केयर’, माधव सेवा से पहले मानव सेवा, ये हमारा सनातन जीवन दर्शन रहा है।”

दान देने वालों में देश के उद्योगपति रतन टाटा का भी नाम शामिल है। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में दान देते हुए कहा, “इस अत्यंत कठिन समय में मैं मानता हूं कि मानव जाति के सामने खड़ी एक सबसे कठिन चुनौती कोविड-19 संकट से लड़ने की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल आपात संसाधनों को लगाने की जरूरत है।”उन्होंने इस वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा के साथ सभी प्रभावित समुदायों को बचाने और सशक्त करने का संकल्प किया है।

वहीं कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सामने आये हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए कि राशि दान की है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 52 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है। रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है।

सचिन तेंदुलकर ने भी कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। तो वहीं भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया है। हिमा अपनी यह सैलरी असम सरकार की कोविड-19 राहत कोष में देगी। विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है।

Exit mobile version