News Room Post

Chaitra Navratri 2021: PM मोदी ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर दी बधाई और शुभकामनाएं

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, “आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए।”

प्रधानमंत्री ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, “सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।”


आपको बता दें कि, भारतीय नववर्ष को देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग उत्सव के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देशवासियों को उगादी, गुड़ी पड़वा , नवरेह और चेटीचंड के मौके पर भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।


प्रधानमंत्री ने साजिबु चीरौबा के मौके पर सभी को खासतौर से मणिपुर के लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, “साजिबु चीरौबा के विशेष अवसर पर सभी को, विशेष रूप से मणिपुर के लोगों को बधाई। मैं आने वाले वर्ष के लिए एक सुखद और स्वस्थ वर्ष की प्रार्थना करता हूं।”

Exit mobile version