नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों बड़ी सियासी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल सजा पर तकरीबन सभी विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताया है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने गुरुवार (23 मार्च) को एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह कथित शूर्पणखा वाले कमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे। उन्हें भी वैसे ही सजा मिलनी चाहिए जैसे अनैतिक तौर पर राहुल गांधी को दी गई है।
Renuka Chaudhary : ‘PM मोदी ने तो शूर्पणखा तक बोला था, तो फिर….राहुल को सजा पर भड़की पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी का केंद्र पर निशाना
Renuka Chaudhary : रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि 'अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं...' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का वीडियो भी साथ में ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था।
