Connect with us

देश

Renuka Chaudhary : ‘PM मोदी ने तो शूर्पणखा तक बोला था, तो फिर….राहुल को सजा पर भड़की पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी का केंद्र पर निशाना

Renuka Chaudhary : रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि ‘अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का वीडियो भी साथ में ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था।

Published

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों बड़ी सियासी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल सजा पर तकरीबन सभी विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताया है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने गुरुवार (23 मार्च) को एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह कथित शूर्पणखा वाले कमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे। उन्हें भी वैसे ही सजा मिलनी चाहिए जैसे अनैतिक तौर पर राहुल गांधी को दी गई है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि ‘अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का वीडियो भी साथ में ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी काफी समय बाद सुनने को मिली है। यह बयान अपमानजनक था।

आपको बता दें कि सूरत की अदालत ने कांग्रेस सांसद को दो साल की सजा सुनाई है। राहुल गांधी की सजा को लेकर देशभर में सियासी बवाल तो मचा ही है, इस पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के 2 विधायकों ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दो विधायक हैं। रामपुर खास सीट से अराधना मिश्रा मोना MLA हैं। फरेदा महाराजगंज से कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस के विधायक चुने गए थे। इस प्रकार कांग्रेस प्रखर तरीके से राहुल गांधी को सुनाई की सजा का विरोध कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement