News Room Post

मन की बात में कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने जो कहा वो आपको जरूर राहत देगी!

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों से अपने मन की बात की। इसके जरिए देश की जनता को संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से 1 जून से लॉकडाउन में मिलने वाली छूट को लेकर कहा कि, अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने कोरोना संकट को लेकर एक राहत की भी खबर दी। उन्होंने कोरोना से हुए नुकसान को लेकर कहा कि, “देश में, सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फैल पाया, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला।”

उन्होंने कहा कि, कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है। जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है, लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है।

पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हो गई हैं। तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि, “कोरोना के खिलाफ लड़ाई का यह रास्ता लंबा है। एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है। जिसका कोई पहले का अनुभव ही नहीं है। ऐसे में नई नई चुनौतियों और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं।”

यहां जानिए पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की 10 बड़ी बातें

Exit mobile version