News Room Post

PM Modi in Sikar: लाल डायरी का जिक्र कर गहलोत सरकार पर बरसे पीएम मोदी, I.N.D.I.A पर भी किए चुन-चुन कर वार

pm modi 45

नई दिल्ली। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर पहुंचे। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस क्रम में उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर जहां आम जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया, तो वहीं उन्होंने गहलोत की खामियों के बारे में भी आम जनता को खुलसकर बताया। इस बीच प्रधानमंत्री ने लाल डायरी का जिक्र किया। बता दें बीते दिनों राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा भवन में लाल डायरी लेकर पहुंच गए थे, जिसकी वजह से उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया गया। गुढ़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने उनकी पिटाई भी की थी। ध्यान दें कि आज प्रधानमंत्री ने सीकर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिसका फायदा आगामी दिनों में आम जनता को मिलेगा। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा?

अपने संबोधन में क्या कुछ बोले पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। आज यहां से देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं। आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। आज 1.5 हजार से अधिक APO के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है। आज ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी कुछ समय से बीमार चल रहे हैं, उनके पैरों में कुछ तकलीफ है। आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।’

ध्यान दें कि इस बीच पीएम मोदी ने गुढ़ा के लाल डायरी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। बता दें कि बीते दिनों गुढ़ा को विधानसभा में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाने करी वजह से मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था।

कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा

बता दें कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वहीं कर रही है। UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है। ध्यान दें कि बीते दिनों बेंगुलरु में विपक्षी दलों की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के विरोध में मोर्चा खोलने के मकसद से इंडिया नामक गठबंधन का ऐलान किया था। इस गठबंधन में 28 दल शामिल हैं। लेकिन, उनका मुकाबला एनडीए के 36 दलों से होगा। ध्यान दें कि गठबंधन का नाम इंडिया रखने का सुझाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया था, जिस पर तकरीबन एक घंटे तक विचार विमर्श के बाद सहमति की मुहर लगाई थी।

बता दें कि इससे पहले संसदीय दल की बैठक में भी पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला था। उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया में भी इंडिया का नाम आता है। वहीं, पीएम मोदी के इन हमलों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पलटवार कर कहा था कि आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम भारत हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इन तमाम मसलों को ध्यान में रखते हुए भारत की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version