News Room Post

New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाले विपक्ष की PM मोदी ने जमकर बजाई बैंड, देखें वीडियो

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नए संसद भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले विपक्षी दलों को जमकर खरी-खरी सुनाई है। बता दें कि रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से कांग्रेस, टीएमसी, आप समेत 21 दलों ने बहिष्कार का ऐलान किया था। हालांकि कई गैर एनडीए दलों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर विपक्षी एकता को झटका देने का काम किया। वहीं विपक्षी दलों ने पीएम मोदी की बजाय राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू के हाथों नए संसद भवन की इमारत का उद्घाटन करने की मांग उठाई थी। इतना ही नहीं विपक्ष ने इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया था। इसी को लेकर आज अजमेर में पीएम मोदी विपक्षी दलों पर जमकर बरसे है। पीएम मोदी ने कहा, तीन दिन पहले आपने देखा है भारत को नया संसद भवन मिला है। लेकिन कांग्रेस और उसके जैसे कुछ दलों ने राजनीति कीचड़ उछाला। कई-कई पीढ़ियों के जीवन में ऐसे अवसर एक बार ही आता है। मगर कांग्रेस ने भारत के गौरव क्षण को भी अपने स्वार्थी विरोध के भेंट चढ़ा दिया।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 60 हजार श्रमिकों के परिश्रम का, देश की भावना और आकाक्षाओं का अपमान किया है। कांग्रेस ने 60 हजार मजदूरों के पसीने को लात मारी है। उनको गुस्सा इस बात का है कि एक गरीब का बेटा इनके अहंकार से आगे अड़ा कैसे हुआ है। इनको गुस्सा इस बात का है ये गरीब का बेटा इनकी मनमानी क्यों नहीं चलने दे रहा है। इनको गुस्सा इस बात का है कि ये गरीब का बेटा भ्रष्टाचार पर इनके परिवारवाद पर सवाल क्यों खड़े कर रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 2014 में आप लोगों ने कई दशकों बाद केंद्र में स्थिर सरकार बनाई। भाजपा ने आपके हर आदेश की मर्यादा रखी है। लेकिन अपने पांच साल पहले राजस्थान में भी एक जनादेश दिया था। बदले में राजस्थान को क्या मिला? अस्थिरता और अराजकता। यहां पांच साल से विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही बिजी है। कांग्रेस को राजस्थान की जनता की कोई चिंता नहीं है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी? 2014 से पहले जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। बड़े-बड़े शहरों में हर दूसरे दिन आतंकी हमले होते थे। कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़के बनाने से भी डरती थी। महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे। प्रधानमंत्री के ऊपर सुपरपावर थी। कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी। जनता से वोट लेकर कांग्रेस जनता को ही कोसती थी।”

Exit mobile version