News Room Post

पंचायती राज दिवस : कोरोना से जंग के बीच आज पीएम मोदी करेंगे देशभर के सरपंचों से बात

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है। शुक्रवार की सुबह तक कोरोना संक्रमण के कुल 23077 मामले सामने आए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 718 हो गई। ऐसे में कोरोना से जारी जंग के बीच पीएम मोदी 24 अप्रैल को देशभर के मुखिया और सरपंचों से संवाद करेंगे। कोरोना से छिड़ी लड़ाई में ये संवाद काफी अहम माना जा रहा है।

बता दें कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस भी है, ऐसे में पीएम मोदी का सरपंचों से बात करना, माना जा रहा है कि वे ग्राम प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देंगे। गौरतलब है कि जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांव में भी खतरे की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गांव के मुखिया और सरपंच अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे।

सांकेतिक तस्वीर

कोरोना संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से सीधे संपर्क कर चुके हैं। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को पीएम मोदी देशभर के मुखिया और सरपंचों से बात करेंगे।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को पंचायती राज दिवस के तहत झांसी में ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से सभी कार्यक्रमों का तौर-तरीका बदल गया है। वहीं, लॉकडाउन 2.0 अगले महीने की 3 तारीख को हटेगा या इसे जारी रखा जाएगा, इसे लेकर 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे।

Exit mobile version