News Room Post

प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच आज करेंगे राष्ट्र को संबोधित

Narendra Modi

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) 19 मार्च को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी तेजी से बदले ताजा घटनाक्रम और इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दे सकते हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में अबतक कोविड-19 के 169 मामले सामने आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा। प्रधानमंत्री ने इससे पहले बुधवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें कोरोनावायरस से निपटने और इस बाबत तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। इसमें जांच की सुविधा का विस्तार करने को लेकर भी बात की गई।

गौरतलब है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय हर रोज इसकी समीक्षा कर रहा है।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस के खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को और चाक-चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदम को लेकर विचार करने का भी आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस का मुकाबला करने में जुटी राज्य सरकारों, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, सेना व अर्धसैनिक बलों के साथ ही अन्य सभी का शुक्रिया अदा किया है।

Exit mobile version