News Room Post

PM Modi In Rajya Sabha: कल राहुल गांधी थे निशाना, अब सोनिया और मल्लिकार्जुन खरगे सुनेंगे खरी-खरी!; राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का राज्यसभा में जवाब देने वाले हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया था। मोदी ने अपने जवाब में कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था। मोदी ने ये चेतावनी भी दी थी कि कांग्रेस के इकोसिस्टम को अब उनकी ही भाषा में जवाब मिलेगा। माना जा रहा है कि मोदी आज राज्यसभा में भी कांग्रेस को निशाना बना सकते हैं। साथ ही कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मोदी के निशाने पर आ सकते हैं।

संसद के सत्र का आज आखिरी दिन है। इसके बाद जुलाई के महीने में ही एक बार फिर संसद का मॉनसून सत्र होने वाला है। मॉनसून सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। मोदी सरकार के इस बजट से नौकरीपेशा और आम लोगों को काफी उम्मीद है। अब देखना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनकी उम्मीदें अपने बजट में पूरी करते हुए टैक्स छूट का तोहफा देती हैं या नहीं। पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने बयान के दौरान समाज के गरीब तबकों और युवाओं की बात की। इसके अलावा राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी महिला, युवा, किसान और गरीब कल्याण की बात कही गई थी। ऐसे में लगता है कि इन चार क्षेत्रों पर इस बार भी मोदी सरकार का बजट फोकस कर सकता है।

बहरहाल, लोकसभा के बाद आज सबकी नजर राज्यसभा पर शाम को जरूर टिकने वाली हैं कि पीएम मोदी वहां क्या कहते हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी के जवाब के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर वोटिंग होगी और इसके पास होने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित होगी।

Exit mobile version