News Room Post

Visit Of PM Modi: 36 घंटे में 4 राज्यों का तूफानी दौरा करने वाले हैं पीएम मोदी, जानिए कहां और क्या है उनका प्रोग्राम

pm modi in

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपने दौरों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। एक बार वो फिर दौरा करने जा रहे हैं। विदेश नहीं, इस बार मोदी 4 राज्यों को 36 घंटे में मथेंगे और वहां विकास योजनाओं की बयार बहाएंगे। 4 राज्यों में मोदी का ये दौरा 7 और 8 जुलाई को होने जा रहा है। मोदी इन दो तारीखों को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और यूपी जाने वाले हैं। इन 4 राज्यों में से तीन यानी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है।

अपने 4 राज्यों के दौरे की शुरुआत पीएम मोदी शुक्रवार को करीब 10.45 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करेंगे। वहां मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी की छत्तीसगढ़ इकाई ने जनसभा में 2 लाख लोगों को इकट्ठा करने का फैसला किया है। रायपुर में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी यूपी के गोरखपुर पहुंचेंगे। वहां वो गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। गोरखपुर के गीता प्रेस को हाल ही में गांधी शांति सम्मान देने का एलान किया गया था। गोरखपुर में दोपहर 3.30 बजे मोदी लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

गोरखपुर से पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यहां भी तमाम विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। शाम को वाराणसी में मोदी वहां के बीजेपी नेताओं के साथ टिफिन पर चर्चा करेंगे। वाराणसी में मोदी शुक्रवार रात रुकेंगे और फिर शनिवार को तेलंगाना के वारंगल में 10.45 बजे विकास परियोजनाओं का तोहफा जनता को देंगे। इसके बाद जनसभा भी करेंगे। मोदी इसके बाद राजस्थान जाएंगे। वहां बीकानेर में भी तमाम योजनाएं शुरू करने के बाद मोदी को जनसभा करनी है।

Exit mobile version