News Room Post

Mega Road Show Of Modi: देश के चुनावी इतिहास में आज जुड़ेगा नया पन्ना, पहली बार 30 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे PM मोदी, भज्जी भी मैदान में उतरेंगे

modi road show

नई दिल्ली। भारत के चुनावी इतिहास में आज नया पन्ना जुड़ने जा रहा है। देश के इतिहास में आज सबसे लंबा रोड-शो होने जा रहा है। ये रोड-शो पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। दोपहर में मोदी करीब 30 किलोमीटर लंबा रोड-शो गुजरात में करेंगे। इस रोड-शो के दौरान बड़ी तादाद में लोगों के उमड़ने के आसार हैं। बीजेपी ने मोदी के रोड-शो को मेगा ईवेंट बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। वहीं, क्रिकेट से सियासत में आए और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भज्जी भी आज अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। पहले बात मोदी के रोड-शो की कर लेते हैं।

मोदी का रोड शो दोपहर बाद करीब 3.30 बजे शुरू होगा। वो अहमदाबाद की एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों के इलाकों के अलावा गांधीनगर दक्षिण सीट पर ये रोड शो करेंगे। अहमदाबाद के नरोडा गाम से रोड-शो की शुरुआत होगी। मोदी का ये रोड-शो ठक्कर बापानगर, निकोल, बापूनगर, अमराईवाड़ी, मणिनगर, दाणीलिम्डा, जमालपुर, खाड़िया, ऐलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारणपुरा, साबरमती और गांधीनगर दक्षिण सीट के इलाकों से होकर गुजरने वाला है। मोदी के रोड-शो के दौरान पुलिस ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। एसपीजी के अफसर पहले ही इस रूट के चप्पे-चप्पे की जानकारी जुटा चुके हैं और सुरक्षा जांच का काम आज सुबह भी चल रहा था। पूरे रूट को सैनिटाइज किया जा रहा है। क्योंकि पीएम मोदी की सुरक्षा को काफी खतरा है।

अब बात हरभजन सिंह यानी भज्जी के रोड-शो की कर लेते हैं। भज्जी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इस रोड-शो का हिस्सा बनेंगे। हरभजन सिंह पहली बार गुजरात चुनाव में प्रचार करने उतरने वाले हैं। आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली और पंजाब में अपने शासन का हवाला और मुफ्त बिजली-पानी समेत अन्य सुविधाओं की बात कहकर वोट मांग रही है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस के बारे में केजरीवाल कह चुके हैं कि उसे 5 सीटें भी नहीं मिलेंगी। हालांकि, चुनाव पूर्व सर्वे के नतीजों में आप के 7 सीटों तक सिमटने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version