नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर रवाना हो चुके हैं। मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। अमेरिका से लौटते वक्त वो मिस्र भी जाएंगे। मोदी के अमेरिका दौरे से पहले वहां सरकारी स्तर और आम लोगों, खासकर भारतीयों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया मोदी को चाहने वालों के संदेशों से पटा पड़ा है। भारतीय समुदाय के लोग अमेरिका में जगह जगह यूनिटी रैली कर रहे हैं। अमेरिका के सांसद और सरकार के लोगों ने मोदी का अपने देश में तहेदिल से स्वागत किया है। इनके अलावा अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध लोगों ने भी मोदी के अमेरिका दौरे के लिए पलक-पांवड़े बिछाए हैं। इनमें तीन बार प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड हासिल करने वाले मशहूर संगीतकार रिकी केज भी हैं। सुनिए रिकी केज ने मोदी के अमेरिका दौरे पर क्या कहा है।
#WATCH | New York, US | It’s amazing to see these two world leaders coming together in a spirit of friendship, making the world a better place. India is taking leadership in areas such as climate change, environmental awareness, and international treaties & bonds between… pic.twitter.com/aon8DYIroz
— ANI (@ANI) June 19, 2023
अमेरिका में भारतीय दूतावास को मोदी के दौरे के संबंध में लगातार प्रतिष्ठित और आम लोगों के संदेश मिल रहे हैं। टेक्स्ट के अलावा इनमें वीडियो संदेश भी हैं। इन संदेशों को पढ़ने और देखने के बाद पीएम मोदी ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने भारतीय दूतावास के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिकी संसद के सदस्यों समेत सभी लोगों, विचारकों और अन्य ने मेरे अमेरिका दौरे पर उत्साह दिखाया। मोदी ने सभी लोगों को उनके संदेश के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि इससे पता चलता है कि भारत और अमेरिका की दोस्ती कितनी गाढ़ी है।
People from all walks of life including Members of Congress, thought leaders and others have been sharing their enthusiasm on my upcoming USA visit. I thank them for their kind words. Such diverse support underlines the depth of the India-USA relationship. https://t.co/lNXuQxtzJs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2023
अमेरिका में मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात होनी है। मोदी के लिए बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने राजकीय भोज रखा है। मोदी को व्हाइट हाउस में 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी। मोदी भारत के पहले ऐसे पीएम हैं, जो दूसरी बार अमेरिका की संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। मोदी के अमेरिका दौरे में लड़ाकू विमानों के इंजन के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और प्रीडेटर हमलावर ड्रोन खरीदने समेत कई समझौते भी होने हैं।