News Room Post

Dhanteras 2020: पीएम मोदी ने धनतेरस पर देशवासियों को दी बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। शुक्रवार को धनतेरस (Dhanteras 2020) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई नेताओं ने देशवासियों को ट्विटर के जरिए को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘स्वास्थ्य और समृद्धि के पर्व ‘धनतेरस’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों की धनतेरस की बधाई देते हुए लिखा, ‘धनतेरस के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान धन्वंतरि से प्रार्थना करता हूँ कि आपको एवं आपके पूरे परिवार को सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लिखा, ‘धनतेरस के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति एवं धन-धान्य की अपार अभिवृद्धि का कारक बने। प्रेम, सद्भावना और समरसता के धन से आप सभी का हृदय सदैव पूरित रहे। शुभ धनतेरस!’

बता दें कि धनतेरस दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार का पहला दिन है, जिसे बहुत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। त्यौहार कार्तिक के हिंदू कैलेंडर माह में कृष्ण पक्ष के तेरहवें चंद्र दिवस यानी तेरहवें दिन मनाया जाता है।

Exit mobile version