नई दिल्ली। पहलगाम हमला मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेद्दा से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की और हालात का जायजा लिया। मोदी ने कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी को उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा। वहीं गृहमंत्री ने एक हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख और गृह सचिव से मंत्रणा की। मीटिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीआरपीएफ के डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजीपी और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। इसके अलावा गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला से भी चर्चा की। गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही कश्मीर के लिए रवाना होने वाले हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected. <br><br>Those behind this heinous act will be brought…</p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1914665856799302066?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
अमित शाह ने इस आतंकी हमले पर दु:ख जताते हुए कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। मेरी संवेदनाएँ मृतक के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया कि पीएम मोदी से उनकी बात हुई है और वो खुद बहुत जल्द न्श्रीनगर जाने वाले हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर यह कायरतापूर्ण हमला अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदनाएँ और निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Anguished by the terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. My thoughts are with the family members of the deceased. Those involved in this dastardly act of terror will not be spared, and we will come down heavily on the perpetrators with the harshest consequences.…</p>— Amit Shah (@AmitShah) <a href=”https://twitter.com/AmitShah/status/1914657431176593909?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक का कहना है कि हमारे नागरिकों पर, पर्यटकों पर गोलीबारी, यह सिर्फ़ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का काम हो सकता है, और कुछ नहीं, वे ऐसे लोग नहीं हैं जो कभी बदलेंगे। लगता है कि वे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को भूल गए हैं। हमारे सुरक्षा बल इसका माकूल जवाब देंगे। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखिए, यह मोदी सरकार है, हम इसे जाने नहीं देंगे। चाहे हमें उन आतंकियों को धरती की गहराइयों से घसीटकर बाहर निकालना पड़े, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi: BJP National Spokesperson, Ajay Alok says, "Firing on our citizens, on tourists, this can only be the work of Pakistan-backed terrorists, nothing else… They are not the kind who will ever change. Seems like they’ve forgotten the surgical strike and air strike. Our… <a href=”https://t.co/ZIEA9X2lad”>pic.twitter.com/ZIEA9X2lad</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1914643446587121760?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>