newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Spoke To Amit Shah Regarding Pahalgam Terror Attack : बख्शा नहीं जाएगा, पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पीएम नरेंद्र मोदी का अल्टीमेटम, अमित शाह से की बात, गृहमंत्री जल्द जाएंगे श्रीनगर

PM Narendra Modi Spoke To Amit Shah Regarding Pahalgam Terror Attack : गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख और गृह सचिव के साथ हाईलेवल बैठक की। इस मीटिंग में सीआरपीएफ के डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजीपी और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत शीर्ष अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की।

नई दिल्ली। पहलगाम हमला मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेद्दा से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की और हालात का जायजा लिया। मोदी ने कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी को उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा। वहीं गृहमंत्री ने एक हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख और गृह सचिव से मंत्रणा की। मीटिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीआरपीएफ के डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजीपी और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। इसके अलावा गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला से भी चर्चा की। गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही कश्मीर के लिए रवाना होने वाले हैं।

अमित शाह ने इस आतंकी हमले पर दु:ख जताते हुए कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। मेरी संवेदनाएँ मृतक के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया कि पीएम मोदी से उनकी बात हुई है और वो खुद बहुत जल्द न्श्रीनगर जाने वाले हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर यह कायरतापूर्ण हमला अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदनाएँ और निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक का कहना है कि हमारे नागरिकों पर, पर्यटकों पर गोलीबारी, यह सिर्फ़ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का काम हो सकता है, और कुछ नहीं, वे ऐसे लोग नहीं हैं जो कभी बदलेंगे। लगता है कि वे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को भूल गए हैं। हमारे सुरक्षा बल इसका माकूल जवाब देंगे। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखिए, यह मोदी सरकार है, हम इसे जाने नहीं देंगे। चाहे हमें उन आतंकियों को धरती की गहराइयों से घसीटकर बाहर निकालना पड़े, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।