News Room Post

PM Narendra Modi Visited Wayanad : वायनाड आपदा पीड़ितों से मिलकर छलका पीएम नरेंद्र मोदी का दर्द, कहा-सैकड़ों परिवारों के सपने उजड़ गए

PM Narendra Modi Visited Wayanad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायल लोगों से मिलकर उनका हाल जाना। आपदा प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम में भी प्रधानमंत्री गए और वहां भी लोगों से उनकी आप बीती सुनी तथा उनको ढांढस बंधाया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद पीएम ने भूस्खलन में घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना। आपदा प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम में भी प्रधानमंत्री गए और वहां भी लोगों से उनकी आप बीती सुनी तथा उनको ढांढस बंधाया। वायनाड आपदा के बाद सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों के संबंध में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे।

आपदा पीड़ितों से मिलकर पीएम ने कहा कि मैंने जब से इस आपदा के बारे में सुना तब से मैं यहां पर संपर्क में रहा और पल-पल की जानकारी लेता रहा हूं। केंद्र सरकार के जितने भी अंग हैं, जो भी इस स्थिति में काम आ सकते हैं उसे तुरंत काम पर लगाया गया। हम सब मिलकर इस भीषण आपदा में हमारे जो परिवार इस समस्या में घिरे हैं उनकी सहायता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्रासदी सामान्य नहीं है। सैकड़ों परिवारों के सपने उजड़ गए हैं। प्रकृति ने अपना जो रौद्र रूप दिखाया, मैंने वहां जाकर परिस्थिति को देखा है। मैं रिलीफ कैंप में पीड़ित परिवारों से भी मिला जिन्होंने इस आपदा को झेला, मैंने उन लोगों से घटना का पूरा विवरण सुना है।

पीएम ने कहा, मैं अस्पताल में भी उन सभी मरीज़ों से मिला हूं जो इस आपदा के कारण अनेक प्रकार की चोट की वजह से मुसीबत का समय बिता रहे हैं। ऐसे संकट के समय जब हम साथ मिलकर काम करते हैं तो इसके उत्तम परिणाम मिलते हैं। घटना के दिन सुबह ही मैंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की थी और मैंने उनको बोला था कि हम हर प्रकार की सहायता व्यवस्था को जल्दी से जल्दी भेज रहे हैं। आपको बता दें कि वायनाड में 30 जुलाई को हुई लैंडस्लाइड में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी लगभग 150 लोग लापता हैं। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

Exit mobile version