News Room Post

Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट! काफिले में गाड़ी टकराने पर हुई हाथापाई, शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। मशहूर कवि कुमार विश्वास एक नए विवाद में फंस गए हैं, क्योंकि एक डॉक्टर ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना तब सामने आई जब घायल डॉक्टर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक कार के अंदर बैठे हुए हैं और उनके चेहरे से खून बहता दिख रहा है। आरोप है कि ट्रैफिक विवाद को लेकर सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच तीखी बहस हो गई, जो मारपीट में बदल गई। घटना इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर में एलिवेटेड रोड के नीचे की है, जहां डॉ. पल्लव कुमार ने एक राष्ट्रीय कवि के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

घायल डॉक्टर ने दावा किया है कि झगड़ा कार गुजरने के लिए रास्ता खाली करने को लेकर हुए विवाद से शुरू हुआ था. उनका आरोप है कि जब उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की तो उन्होंने अचानक उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जवाब में, उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना देने के लिए 112 नंबर डायल किया, लेकिन मदद तुरंत नहीं पहुंची। हमले में घायल हुए डॉ. कुमार ने अब इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के जवाब में कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहानी का अपना पक्ष साझा किया। उन्होंने कहा, ”आज जब मैं अपने घर वसुन्धरा से निकल कर अलीगढ़ जा रहा था तो अचानक एक कार ने मेरे सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही कार से टकराने की कोशिश की. गाड़ी से उतरकर जिम्मेदार व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने न सिर्फ यूपी पर हमला बोल दिया.” पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि केंद्रीय सुरक्षाकर्मी भी। इस घटना के संबंध में पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमले के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं। भगवान सभी को सुरक्षित रखें। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”

यह घटना सार्वजनिक हस्तियों की सुरक्षा और ऐसी घटनाएं होने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर सवाल उठाती है। कुमार विश्वास का सोशल मीडिया पोस्ट उनके दृष्टिकोण से घटना पर प्रकाश डालता है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा और मर्यादा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया है।

इस मामले में पुलिस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है, ACP इंदिरापुरम ने अपने बयान में कहा, “आज लगभग पौने 03 बजे डा० कुमार विश्वास जी द्वारा ट्वीट के माध्यम से और इंदिरापुरम पुलिस कॉल के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास बने फ्लाई ओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार में टक्कर मारी गयी और उनके साथ चल रहे CRPF के सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला किया गया | इसी के साथ-साथ लगभग 03 बजे थाना इंदिरापुरम पर एक व्यक्ति आते है जो अपना नाम पल्लव वाजपेयी बताते है और वो बताते है की हॉस्पिटल से घर जाते समय सेम स्पॉट पर उनके साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मीयों द्वारा कार को ओवर टेक करने को लेकर मारपीट की गयी है | पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जब जाँच की गयी तो वह अज्ञात व्यक्ति की पहचान डा० पल्लव वाजपेयी के रूप में हुई है | घटना का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने जाँच शुरू की है जाँच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी

Exit mobile version