News Room Post

Pakistan : पीओके विधानसभा ने गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को दिया समर्थन, तो घबरा गया पाकिस्तान, जानिए क्या है वजह ?

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की विधानसभा द्वारा भारत के गृहमंत्री अमित शाह के एक प्रस्ताव पर सहमति जताए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान को अब समझ नहीं आ रहा कि इसकी काट कैसे निकली जाए। दरअसल, हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक प्रस्ताव रखा था कि पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद शारदा पीठ के कॉरिडोर को दोनों देशों के बीच खोला जाना चाहिए। इसपर ये सवाल थे कि पाकिस्तान सरकार इसको लेकर कतई राजी नहीं होगी। लेकिन PoK की विधानसभा ने जब इस प्रस्ताव का समर्थन किया तो हर कोई हैरान रह गया।हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की विधानसभा ने 29 मार्च को शेख राशिद के नेतृत्व वाली अवामी मुस्लिम लीग ने पीओके विधानसभा में प्रस्ताव रखा कि कश्मीरी पंडितों के लिए माता शारदा के मंदिर में जाने के लिए एक कॉरिडोर बनाया जा सकता है, इससे दोनों क्षेत्रों के बीच शांति स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

बता दें, कि गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए, पाक अधिकृत कश्मीर की सरकार ने शारदा पीठ में कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को आने की अनुमति दिए जाने की डिमांड करके कहा, ये उनका अधिकार है, उनके मंदिर में उन लोगों को जाने की अनुमति मिलनी चाहिए, और कॉरिडोर को जरूर खोला जाना चाहिए। अपने प्रस्ताव में पीओके सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र किया है, जिस तरह उस कॉरिडोर को खोला गया उसी तरह इस कॉरिडोर को खोलने में कोई हर्ज नहीं है।

आपको बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर की विधानसभा के प्रस्ताव पर कश्मीरी पंडितों ने ख़ुशी जाहिर की है। सेव शारदा समिति जो कि 2004 से ही शारदा पीठ कॉरिडोर खोले जाने के लिए मांग उठाती रही है उसके प्रमुख और संस्थापक रविंद्र पंडिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, हमें पता चला है कि पीओके की सरकार ने शारदा पीठ खोलने को लेकर अपना समर्थन दिया है। हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने भी अपनी बातचीत में करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र किया।

Exit mobile version