News Room Post

Atiq Ahmed: शाइस्ता की तलाश में पुलिस अतीक के बहन के घर पहुंची, ली तलाशी, लेकिन फिर..

नई दिल्ली। अतीक-अशरफ और असद के मारे जाने के बाद अब पुलिस को अगर किसी की तलाश है, तो वो है शाइस्ता परवीन। अतीक के बाद अगर कोई उसके काले कारनामों से पर्दा उठा सकता है, तो वो कोई और नहीं, बल्कि शाइस्ता परवीन ही है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर वो है कहां। इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है। उमेश पाल हत्याकांड में जुड़े सभी किरदारों की तलाश पुलिस ने कर ली है, लेकिन शाइस्ता अभी-भी फरार है। अब ऐसे में एक ही सवाल लोगों के जेहन में है कि आखिर उसे आसमान निगल गया या जमीन खा गई।

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता गल्फ कंट्री रवाना हो सकती है , लेकिन इसे अंतिम सत्य मान लेना उचित नहीं रहेगा, क्योंकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले चर्चा थी कि शाइस्ता अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल हो सकती है, लेकिन वो नहीं पहुंची थी। इसके बाद जब अतीक का जनाजा उठा, तो लगा अब शाइस्ता अपने शोहर के सुपुर्द ए खाक के मौके पर जरूर पहुंचेगी, लेकिन शाइस्ता नहीं पुहंची। जिससे जाहिर है कि शाइस्ता बहुत चतुर है। वो एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर उसके किसी भी कदम के बारे में यूपी पुलिस को जानकारी क्यों नहीं मिल पा रही है।

आपको बता दें कि आज इसी कड़ी में यूपी पुलिस शाइस्ता की तलाश में अतीक के बहन के घर भी पहुंची, लेकिन अफसोस गहन तलाशी के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं लगा, जिससे जाहिर होता है कि वो किसी ऐसी जगह छुपी है, जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। उधर, सियासी मोर्चे पर इस पूरे मसले की तपिश कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब मानवाधिकार आयोग ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद योगी सरकार को नोटिस भेज दिया है।

Exit mobile version