News Room Post

भूमि पूजन के मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की एडवाइजरी, राम मंदिर पर जारी होगा डाक टिकट

नई दिल्ली। राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में इस दौरान पालन की जाने वाली पद्धतियों और नीतियों के बारे में बताया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया की दूरदर्शन समेत सभी चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राम मंदिर पर जल्दी ही डाक टिकट जारी किया जाएगा।

चंपत राय ने बताया कि भारत के माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे, वह स्वतन्त्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा और उसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा। अन्य सभी चैनल भी उसे प्रसारित करेंगे।

चंपत राय ने देश और दुनिया में राम भक्तों के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि उस दिन भारत के बाहर अन्य देशों में निवास करने वाले सभी रामभक्त भारत में रहने वाले सभी सन्त, महात्मा अपने मठ-मन्दिर-आश्रम में व अन्य सभी श्रद्धालु अपने घर पर परिवार के साथ या अपने निकट के मन्दिर में सामूहिक बैठकर सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें।

चंपत राय ने कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए भूमि पूजन के मौके पर सामूहिक दर्शन की बात भी कही। उन्होंने कहा यदि किसी स्थान के समाज के लिए सम्भव हो, व्यवस्था हो सके तो किसी बड़े सभागार/हाल में टेलिविज़न/परदे द्वारा अयोध्या का पूजन कार्यक्रम अपने स्थान के समाज को दिखाने की योजना करें।

Exit mobile version