News Room Post

Ram Temple: अयोध्या के राम मंदिर में मई में फिर होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह, जानिए भक्त फिर किसके दर्शन कर सकेंगे?

Ram Temple: राम मंदिर को पूरा करने का काम भी लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या के राम मंदिर का काम 90 फीसदी हो चुका है। अप्रैल के अंत या मई के मध्य तक मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा। वहीं, राम मंदिर परिसर के परकोटे का काम इस साल के अंत तक पूरा होगा। मंदिर परिसर में भगवान राम के जीवन से जुड़ी अन्य मनीषियों के मंदिर भी तैयार कराए जा रहे हैं।

ram temple 2

अयोध्या। यूपी की धार्मिक नगरी अयोध्या से एक ताजा खबर आई है। अयोध्या के राम मंदिर में मई में एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मई में होने वाली ये प्राण प्रतिष्ठा राम दरबार के लिए कराई जाएगी। राम मंदिर के पहले तल पर राम दरबार की स्थापना होगी। भगवान रामलला के दर्शन के बाद राम मंदिर आने वाले भक्त पहले तल पर जाकर राम दरबार में भी मत्था टेक सकेंगे। राम दरबार को बनाने का काम जयपुर के मूर्तिकार प्रशांत पांडेय और 20 कारीगरों का दल कर रहा है। सफेद मकराना संगमरमर से राम मंदिर में स्थापित होने वाले राम दरबार को तराशा जा रहा है।

राम मंदिर को पूरा करने का काम भी लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या के राम मंदिर का काम 90 फीसदी हो चुका है। अप्रैल के अंत या मई के मध्य तक मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा। वहीं, राम मंदिर परिसर के परकोटे का काम इस साल के अंत तक पूरा होगा। मंदिर परिसर में भगवान राम के जीवन से जुड़ी अन्य मनीषियों के मंदिर भी तैयार कराए जा रहे हैं। ये मंदिर भी जल्दी ही भक्त देख सकेंगे। इसके अलावा राम मंदिर परिसर में रामचरितमानस लिखने वाले गोस्वामी तुलसीदास की बड़ी प्रतिमा भी स्थापित करने का फैसला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लिया है।

राम मंदिर से 4 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय भी बन रहा है। राम मंदिर के लिए खोदाई करते वक्त जो भी प्राचीन अवशेष मिले थे, उनको रामकथा संग्रहालय में रखने की तैयारी है। वहीं, अयोध्या में विकास के और काम भी यूपी सरकार करा रही है। इन सबके पूरा होने के बाद एक जमाने में कस्बे के रूप में जो अयोध्या थी, वो विकसित शहर के तौर पर लोगों को दिखेगी। यहां राम मंदिर बनने के बाद लोगों की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है।

Exit mobile version