News Room Post

President Draupadi Murmu Invited Narendra Modi To Form Government : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दिया सरकार बनाने का न्योता, पीएम बोले पहले मैं नया था, अब…

नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू से मिलने पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें नई सरकार के गठन का न्योता दिया। इस दौरान राष्ट्रपति ने मोदी को बधाई देते हुए अपने हाथ से उनको मिठाई खिलाई। इससे पहले एनडीए संसदीय दल के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सांसदों का समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था। नरेंद्र मोदी अब 9 जून को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Exercising powers vested in her under Article 75 (1) of the Constitution of India, President Droupadi Murmu today appointed <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> to the office of Prime Minister of India.<br> <br>The President requested Shri Narendra Modi to:<br><br>i) advise her about the names of other persons to… <a href=”https://t.co/L3qELsX3Vl”>pic.twitter.com/L3qELsX3Vl</a></p>&mdash; President of India (@rashtrapatibhvn) <a href=”https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1799082942163255783?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सुबह एनडीए की बैठक हुई थी जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने मुझे फिर एक बार प्रधानमंत्री पद के दायित्व के लिए चुना है। एनडीए के साथियों ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था और इसके बाद मुझे राष्ट्रपति का बुलावा आया था। मुझे शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति की ओर से कहा गया है। मंत्री परिषद की सूची राष्ट्रपति जी को दी जाएगी उसके बाद 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | &quot;This government – NDA-I, NDA-II, and NDA-III – is a continuation, and we will take it forward with more vision and comprehensive to ensure our resolutions, our commitment towards good governance and attempt towards fulfilling the dreams of the common people,&quot; says PM… <a href=”https://t.co/IJgmw2cHLE”>pic.twitter.com/IJgmw2cHLE</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1799072881219141819?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए 1, एनडीए 2 और एनडीए 3 की सरकार एक निरंतरता है। हमारे संकल्पों को लेकर, सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को लेकर और देश के सामान्य जन के सपनों को पूरा करने के प्रयास के रूप में इस निरंतरता को हम नई सरकार के कार्यकाल में और अधिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएंगे। अब नई सरकार में हमारा प्रयास रहेगा कि निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। पीएम बोले, पहले मैं बहुत नया था, अब मुझे और मेरी टीम को लंबे समय तक इस कार्य का अनुभव मिल चुका है और इसीलिए काम को तुरंत ही आगे बढ़ाना मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत ही सरल रहने वाला है। इस अनुभव का लाभ भी देश की सेवा करने में मिलने वाला है।

 

Exit mobile version