News Room Post

President Murmu And PM Modi To Take Bath In Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी समेत ये 4 बड़े नेता, जानिए किन तारीखों को पहुंचेंगे प्रयागराज

President Murmu And PM Modi To Take Bath In Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की बात करें, तो 13 जनवरी से इसकी शुरुआत के बाद से अब तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर स्नान कर चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने की उम्मीद है। महाकुंभ 2025 में 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भी प्रमुख स्नान की तिथियां हैं। इन सभी स्नान तिथियों पर 13 अखाड़ों से जुड़े संत और नागा संन्यासी भी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करेंगे।

प्रयागराज। करोड़ों श्रद्धालुओं की तरह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ 2025 में स्नान करने वाले हैं। तो आपको बताते हैं कि हमारे देश के 4 शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे नेता कब-कब प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में शामिल होंगे और पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा अमित शाह प्रयागराज में मां गंगा की पूजा भी करेंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में सूचना है कि वो 1 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में खबर है कि वो 5 फरवरी को महाकुंभ स्थल पहुंचकर स्नान कर सकते हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवी को प्रयागराज पहुंच सकती हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रयागराज पहुंचकर पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पीएम और गृहमंत्री के महाकुंभ में स्नान करने आने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया जा रहा है। सभी की सुरक्षित यात्रा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाकुंभ 2025 की बात करें, तो 13 जनवरी से इसकी शुरुआत के बाद से अब तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर स्नान कर चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने की उम्मीद है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के जिला प्रशासन और महाकुंभ मेला अधिकारी को इसके लिए सभी व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही दे रखे हैं।

महाकुंभ 2025 में 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भी प्रमुख स्नान की तिथियां हैं। इन सभी स्नान तिथियों पर 13 अखाड़ों से जुड़े संत और नागा संन्यासी भी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करेंगे। पहले अखाड़ों के संतों और नागाओं के स्नान को शाही स्नान कहा जाता था। इस बार अखाड़ों ने इसका नाम राजसी स्नान कर दिया है। अगर आप भी महाकुंभ में स्नान की योजना बना रहे हैं, तो इसी अनुसार प्रयागराज की यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को अंतिम राजसी स्नान के साथ ही हो जाएगा।

Exit mobile version