News Room Post

Priyank Kharge On RSS: ‘केंद्र की सत्ता में कांग्रेस आई तो आरएसएस को बैन किया जाएगा’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे का बयान

Priyank Kharge On RSS: प्रियंक खरगे ने पहली बार ऐसी बात नहीं कही है। 2023 में उन्होंने कहा था कि अगर कोई संगठन कर्नाटक में सांप्रदायिक माहौल खराब और शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो उस पर बैन लगाने के बारे में सरकार कोई संकोच नहीं करेगी। इस बार उन्होंने कहा है कि केंद्र की सत्ता में कांग्रेस आई, तो आरएसएस को बैन करेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार के पास ही किसी संगठन को बैन करने या न करने का अधिकार होता है।

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने कहा है कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता हासिल करती है, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को बैन किया जाएगा। प्रियंक खरगे ने तमाम सवाल दागकर आरएसएस को घेरने की कोशिश की है। प्रियंक खरगे ने सवाल उठाया कि देश में नफरत कौन फैला रहा है, कौन सांप्रदायिक हिंसा का जिम्मेदार है, कौन संविधान बदलने की बात कर रहा है। प्रियंक खरगे ने कहा कि आरएसएस अपनी राजनीतिक शाखा बीजेपी से बेरोजगारी बढ़ने, पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ जैसे सवाल क्यों नहीं पूछती। उन्होंने कहा कि इसके बजाय आरएसएस के लोग समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। आरएसएस को बैन करने के बारे में प्रियंक खरगे के बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है।

इससे पहले प्रियंक खरगे ने ये सवाल भी दागा कि क्या ईडी और इनकम टैक्स जैसी सभी एजेंसियां विपक्ष की जांच के लिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये जांच क्यों नहीं करती कि आरएसएस के पास पैसा कहां से आ रहा है, उनकी आय का स्रोत क्या है। कांग्रेस के नेता प्रियंक खरगे ने कहा कि हर बार आरएसएस के लोग हेट स्पीच देकर और संविधान बदलने की बात कहकर कैसे बच जाते हैं। उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि आरएसएस के लोग आर्थिक अपराध कर कैसे बचते हैं। प्रियंक खरगे ने कहा कि इन सभी मसलों की जांच होनी चाहिए। प्रियंक खरगे ने और क्या कहा, ये सुनिए।

प्रियंक खरगे ने पहली बार ऐसी बात नहीं कही है। 2023 में उन्होंने कहा था कि अगर कोई संगठन कर्नाटक में सांप्रदायिक माहौल खराब और शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो उस पर बैन लगाने के बारे में सरकार कोई संकोच नहीं करेगी। इस बार प्रियंक खरगे ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की तरफ से कांग्रेस आलाकमान के बारे में सवाल उठाए जाने के बाद पलटवार करते हुए पूछा था कि बीजेपी का हाईकमान कौन है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बीजेपी के ज्यादातर कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी नहीं बता पाएंगे। प्रियंक खरगे ने आगे लिखा था कि जब हालात कठिन होते हैं, तो पीएम संसद की जगह आरएसएस को रिपोर्ट करने नागपुर जाते हैं। उन्होंने तेजस्वी सूर्या को चुनौती भी दी थी कि वो आवाज ऊंची करके कहें कि चुनाव जीतने के लिए आरएसएस की जरूरत नहीं है। मोदीजी और जेपी नड्डा ही हाईकमान हैं।

Exit mobile version