News Room Post

Air India Urination Case: ‘महिला ने खुद ही पेशाब किया था मैंने..’, आरोपी शंकर मिश्रा के दावे पर भड़की प्रियंका चर्तुर्वेदी

नई दिल्ली। एयर इंडिया विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने यह दावा करके बवाला मचा दिया कि पीड़ित महिला ने खुद ही अपनी सीट पर पेशाब कर दिया था। वो एक ऐसी बीमारी से ग्रसित थी, जिसकी वजह से उसका खुद पर नियंत्रण नहीं हुआ। आरोपी ने कहा कि अधिकांश कथक नृत्यांगना इस बीमारी से पीड़ित होती हैं। बता दें कि आरोपी के इस दावे के बाद चौतरफा आक्रोशित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जिसमें शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सहित कथक डांसर्स भी शामिल हैं। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि आरोपी शंकर मिश्रा के इस दावे पर किसने क्या कहा है।

क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

इस पूरे मामले पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अपने इस बयान से शंकर मिश्रा ने यह साबित कर दिया कि वह विकृत मानसिकता वाला व्यक्ति है। इसलिए उसे  कानून टिस भी है। मेरी मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि निकट भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो। आरोपी ने अपने उक्त दावे से अन्य कथक डांसर्स का भी अपमान किया है।

महुआ मोइत्रा भी भिड़कीं

वहीं, आरोपी शंकर मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोपों पर टीएमसी सांसद शंकर मिश्रा भी भड़क गई। उन्होंने कहा कि आरोपी के वकील पर भी कानूनी मुकदमा होना चाहिए। मोइत्रा ने कहा कि इससे शालिनता भंग हुई है। बता दें कि टीएमसी सांसद ने इस पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “शंकर मिश्रा के वकील का दावा कानूनी इतिहास का सबसे पागलपन वाला बचाव है। सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी की कानूनी टीम के खिलाफ भी ऐसे अपमानजनक आरोप लगाने के लिए आईपीसी की धारा के तहत शील भंग करने के आरोप में केस चलना चाहिए।”

आरोपी ने क्या कहा

आपको बता दें कि विगत शुक्रवार को आरोपी ने कोर्ट में दावा किया था कि महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब कर दिया था। वो पेशे से एक कथक नृत्यांगना है। आमतौर पर कथक नृत्यांगनाओं को अपने पेशाब पर नियंत्रण नहीं होता है। ऐसे में वो खुद ही अपनी सीट पर पेशाब कर देती हैं। अब आरोपी के इस दावे के बाद चौतरफरा आक्रोशित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन जरा उससे पहले पूरा माजरा विस्तार से समझ लेते हैं।

जानिए पूरा माजरा

गौरतलब है कि गत 26 नवंबर को एयर इंडिया विमान में एक बुजुर्ग महिला ने 34 वर्षीय युवक शंकर मिश्रा द्वारा खुद पर पेशाब किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इस बात की पुष्टि की थी। जिसके बाद महिला ने विमान में मौजूद अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद पीड़िता ने आलाधिकारियों का रुख किया, तो आरोपी के खिलाफ एक्शन हुआ। पुलिस भी हरकत में आई। एयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने अधिकारियों द्वारा कोताही बरते जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उधर, आरोपी को उसकी कंपनी ने भी बर्खास्त कर दिया। बता दें कि आरोपी अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है। कंपनी ने उसे बर्खास्त करने के वक्त बाकायदा बयान जारी कर कहा था कि हम अपने सभी कर्मचारियों से पेशेगत जीवन के साथ-साथ अपने निजी जीवन में उच्च व्यवहार की उम्मीद करते हैं।

उधर, बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, बीते दिनों आरोपी शंकर मिश्रा के पिता ने वीडियो साझा कर अपने बेटे का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने बेटे को जानता हूं। वो किसी बुजुर्ग महिला के साथ ऐसी हरकत नहीं कर सकता है। जरूर उसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी के पिता ने पूरे मामले पर मीडिया कवरेज को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी। आरोपी के पिता ने कहा था कि एकपक्षीय होकर मीडिया द्वारा पूरे मामले की कवरेज की जा रही है।

वहीं, इस पूरे मामले में पैसे लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौते की भी खबर सामने आई थी। आरोपी ने खुद इस बात की पुष्टि की थी। लेकिन पीड़िता को अपेक्षित रकम नहीं मिली। जिसके बाद उसके कथित तौर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उधर, पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसके आगे हाथ पैर तक जोड़े थे कि उसके खिलाफ शिकायत ना की जाए , क्योंकि उसका एक छोटा बच्चा और एक बीवी है। ऐसे में उसकी पूरी जिंदगी खराब हो जाएगी। बहरहाल, अभी आरोपी शंकर मिश्रा सलाखों के पीछे हैं ।ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version