News Room Post

सरकार ने अर्थव्यवस्था को ‘ठंडे बस्ते’ में डाल दिया : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मोदी सरकार के हालिया आर्थिक विकास अनुमानों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान अर्थव्यवस्था पर देना चाहिए था, लेकिन अर्थव्यवस्था के सुधार के मामले को ‘ठंडे बस्ते’ में डाल दिया गया है।

उन्होंने ट्विटर के साथ एक न्यूज रिपोर्ट को टैग करते हुए कहा, “अर्थव्यवस्था पर भाजपा सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए था लेकिन अब अर्थव्यवस्था सुधारने का मामला ठंडे बस्ते में बंद है। जीडीपी वृद्धि के अनुमान बताते हैं हालात ठीक नहीं हैं। इसका सबसे ज्यादा असर व्यापार, गरीबों, दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों और रोजगार पर पड़ रहा है।”

उन्होंने कहा, “सरकार ने इसके मद्देनजर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।” प्रियंका गांधी का यह बयान सरकार द्वारा 2019-20 के दौरान वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के पांच फीसदी रहने का अनुमान जाहिर करने के एक दिन बाद आया है। यह वृद्धि दर 2018-19 में 6.8 फीसदी रही है।

Exit mobile version