News Room Post

Delhi: प्रियंका गांधी को दोबारा कोरोना वायरस ने चपेट में लिया, राहुल गांधी भी बीमार, राजस्थान का दौरा किया रद्द

rahul gandhi priyanka vadra

नई दिल्ली। कांग्रेस के दो दिग्गज नेता बीमार पड़ गए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा को एक बार फिर कोरोना COVID के वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, उनके भाई राहुल गांधी की तबीयत भी ठीक नहीं है। तबीयत गड़बड़ होने की वजह से राहुल गांधी ने आज राजस्थान का अपना दौरा रद्द कर दिया है। बात करें प्रियंका की, तो उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि सारे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वो घर पर ही आईसोलेट हो रही हैं। इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी वाड्रा को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया था। उनकी मां और कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी उसी वक्त कोरोना हुआ था।

राहुल गांधी भी पहले एक बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वो फिलहाल बीमार हैं, लेकिन अभी ये नहीं पता चला है कि उनको सामान्य बीमारी है, या फिर वो भी दोबारा कोरोना का शिकार बने हैं। फिलहाल दोनों भाई-बहन अपना इलाज करा रहे हैं। माना जा रहा है कि एक हफ्ते में ही प्रियंका और राहुल स्वस्थ हो जाएंगे। बता दें कि हाल के दिनों में कोरोना महामारी ने फिर सिर उठाना शुरू किया है। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में मंगलवार को 2500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। यहां पॉजिटिविटी की दर 17 फीसदी के करीब है।

कोरोना महामारी के दोबारा फैलने की मुख्य वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट है। इसके दो सब वैरिएंट भी मरीजों में पाए जा रहे हैं। हालांकि, ये इतने खतरनाक नहीं हैं। बता दें कि साल 2021 में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने हाहाकार मचा दिया था। इस वैरिएंट की वजह से हजारों लोगों को भारत में जान गंवानी पड़ी। पूरी दुनिया में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से लाखों लोगों को मौत का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version