News Room Post

पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन में मिली राहत, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लॉकडाउन में यूपी पुलिस की भूमिका की काफी तारीफ हो रही है। पुलिस के जवान अलग अलग जगहों पर लोगों की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रयागराज में जोन कार्यालय में यूपी पुलिस की महिला व पुरुष कर्मी जरूरतमंदों में बांटने के लिए खुद से खाना बना रहे हैं। वे इसे खुद ही पैक करते और वितरित भी करते हैं।

yogi-adityanath

नई दिल्ली। लॉकडाउन में पुलिस व्यवस्था पर खासी बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में योगी सरकार पुलिस कर्मियों की राहत का विशेष ध्यान रख रही है। सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए ये तय किया है कि पीआरवी अर्थात पुलिस रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिस कर्मियों को राहत देते हुए उनके घरों के पास ही तैनाती दी जाएगी।

सरकार ने पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है। अब 112 पीआरवी पर तैनात जवानों को उनके  घरों के पास ही ड्यूटी दी जाएगी। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की समीक्षा को लेकर टीम 11 के साथ बैठक की है। इस बैठक में यूपी में बढ़ रहे आंकड़े को लेकर चर्चा की गई है। सरकार का बड़ा फोकस 15 जिलों में सील किये गए हॉटस्पॉट में लोगो तक खाद्य सामिग्री और मेडिकल सेवाएं पहुंचाने का है। इसके साथ ही प्रशासन ने हर जिले में होम डिलीवरी सर्विस को लेकर निर्देश दिए हैं।

लॉकडाउन में यूपी पुलिस की भूमिका की काफी तारीफ हो रही है। पुलिस के जवान अलग अलग जगहों पर लोगों की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रयागराज में जोन कार्यालय में यूपी पुलिस की महिला व पुरुष कर्मी जरूरतमंदों में बांटने के लिए खुद से खाना बना रहे हैं। वे इसे खुद ही पैक करते और वितरित भी करते हैं।

यूपी पुलिस ने यह भी सुनिश्चिचित किया है कि हेल्पलाइन नंबर पर काल करते ही वह मौके पर पहुंचती है। इसके लिए सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। उसके अलावा पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है।

Exit mobile version