News Room Post

#PulwamaAttack: पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी आज, जवानों की शहादत को पूरा देश कर रहा नमन

Pulwama Attack 2 Anniversary: बहादुरों के बलिदान को याद करते हुए देशवासियों ने जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वहीं इस समय #PulwamaAttack ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

Pulwama

नई दिल्ली। रविवार को पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की दूसरी बरसी है। 14 फरवरी 2019 दोपहर करीब 3 बजे जम्‍मू-कश्‍मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ ज‍िससे पूरा देश दहल उठा। 2 साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में विस्फोटकों से लदी एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले की एक बस को टक्कर मारी थी। इस आत्‍मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस नृशंस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीं आज पूरा देश जवान की शहादत की दूसरी बरसी पर उन्हें नमन कर रहा है।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों का बदला सूद समेत वापस लिया था। बहादुरों के बलिदान को याद करते हुए देशवासियों ने जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वहीं इस समय #PulwamaAttack ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

सीआरपीएफ ने अपने जवानों को किया नमन

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शहीद जवानों को नमन किया।

Exit mobile version