नई दिल्ली। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तभी से कभी सिद्दू मूसे वाला की हत्या को लेकर तो कभी पंजाब में दिनदहाड़े अपहरण के मामले को लेकर पंजाब सरकार की सुरक्षा पॉलिसी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष पंजाब में गन कल्चर को लेकर भी आम आदमी पार्टी के ऊपर सवाल उठा रहा है। कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भाजपा के नेताओं को पंजाब में निशाना बनाए जाने के इनपुट दिए गए थे इसी के चलते केंद्र सरकार ने पंजाब के 4 नेताओं को सुरक्षा प्रदान की है। पंजाब में अमरजीत सिंह टिक्का और बलबीर सिंह सिद्धू के साथ अन्य दो नेताओं को केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। दरअसल यह चारों नेता हाल ही में पंजाब कांग्रेस से अलविदा कहकर बीजेपी में आए थे। गृह मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरों की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि इन चारों नेताओं में पूर्व पंजाब कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु, गुरप्रीत सिंह कांगा, पूर्व विधायक जगदीप सिंह नकाई और अमरजीत सिंह टिक्का शामिल हैं। इंटेलिजेंस ने इनकी जान को खतरा बताया है। जिसके चलते इन्हें यह सुरक्षा दी गई है। हालांकि इन नेताओं की रक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे। बता दें कि इन चारों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा कदम उठाया था और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इन्ही कारणों से इनके कई दुश्मन खड़े हो गए हैं। जिसकी वजह से इन पर जानलेवा हमले का खतरा बढ़ गया है।