News Room Post

पंजाब से आई राहुल गांधी की रैली की तस्वीरें, जब वे दे रहे थे भाषण तब देखिए क्या कर रहे थे लोग

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देशभर में कृषि कानून के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों किसानों के साथ मिलकर उनके हक की आवाज उठा रहे हैं। जिसके लिए वे ‘खेती बचाओ’ आंदोलन के तहत 3 दिन के पंजाब (Punjab) दौरे पर हैं। दूसरी ओर अपनी खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने पंजाब (Punjab) में एक जनसभा को भी संबोधित किया। लेकिन उनके द्वारा निकाली गई इस रैली में बहुत ही कम लोग राहुल गांधी या अन्य कांग्रेस नेताओं को सुनने के लिए पहुंचे। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी रैली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इतनी ही नहीं लोग राहुल गांधी की रैली को लेकर जमकर मजाक भी बना रहे है।

दरअसल सोमवार को संगरूर के समाना में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर देखने गए हैं, लेकिन इस दौरान लोगों के नाम पर बहुत ही कम भाषण सुनने वाले लोग मौजूद थे। पंडाल में राहुल गांधी के भाषण के दौरान दर्जनों कुर्सियां खाली नजर आई।

वहीं राहुल गांधी के भाषण के दौरान पंडाल के बाहर कई लोग ट्रैक्टर चलाते दिखे, बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से हर ट्रैक्टर चालक को कम से कम 500 रुपये का डीजल मुहैया कराया जा रहा है।

आपको बता दें की कांग्रेस की खेती बचाओ आंदोलन के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें राहुल गांधी ने जैसे भाषण देना शुरू किया, दर्जनों की संख्या में लोग पंडाल छोड़कर जाते दिखे।

Exit mobile version