News Room Post

भूमि पूजन : पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट शिलान्यास के लिए बना रहा है सवा लाख ‘रघुपति लड्डू’

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में कई संस्थाओं और ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद की व्यवस्था की गई है। जिसमें पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मंदिर शिलान्यास को लेकर सवा लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं।Ayodhya Ram Mandir

इसको लेकर अयोध्या में पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि, ‘पटना महावीर मंदिर में हम 20-25 सालों से तिरुपति के 55 कारीगरों की मदद से नैवेद्यम बना रहे हैं। 5 अगस्त के लिए हम राम मंदिर शिलान्यास के लिए सवा लाख रघुपति लड्डू बना रहे हैं। लड्डू की सारी सामाग्री हम पटना से लेकर आए हैं।’

उन्होंने कहा कि, ‘51000 लड्डू रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, 74000 लड्डू कुछ प्रमुख लोगों को और इनसे जो बचेंगे उन्हें जानकी धाम सीतामढ़ी में भेजा जाएगा। हनुमान मंदिर के भक्तों और जहां-जहां राम जी के चरण पड़े थे वहां ये लड्डू बांटे जाएंगे।’

बता दें कि अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको देखते हुए अयोध्या को सजाया गया है। भूमि पूजन से पहले मंगलवार को हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना हुई और हनुमान जी से भूमि पूजन की अनुमित ली गई। गौरतलब है कि भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

अयोध्या की सीमाएं सील होंगी

बता दें कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास भूमि पूजन होना है, लेकिन उससे पहले आज ही सभी मेहमान अयोध्या पहुंच जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार शाम को अयोध्या की सीमाएं सील हो जाएंगी। श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे। हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है।

Exit mobile version