News Room Post

राहुल गांधी ने मुहावरों से किया केंद्र पर हमला तो जावड़ेकर ने कहा- ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को’

Prakash javadekar and rahul gandhi

नई दिल्ली। बुधवार को बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग (Income Tax Department Raid) ने बुधवार को छापा मारा था। यह छापेमारी गुरुवार को भी जारी रहेगी। ऐसे में अब राजनीतिक दलों ने इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि, तापसी पन्नू और अनुराग जैसी फिल्मी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं, ऐसे में अब उनपर जांच एजेंसियों के जरिए शिकंजा कसने की कोशिश की जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में मोदी सरकार पर मुहावरों के जरिए हमला बोला है। उन्होंने कुछ मुहावरे लिखते हुए सरकार पर IT Dept-ED-CBI को अपनी उंगलियों पर नचाने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने लिखा है कि, “कुछ मुहावरे: उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।”

वहीं राहुल गांधी के मुहावरे वाले ट्वीट के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कुछ मुहावरे लिखकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “मिस्टर राहुल गांधी इन मुहावरों को भी याद करिये 1. सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को- आपातकाल में मीडिया की आज़ादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का #Mediafreedom पे ज्ञान देना। 2. ऊँगली पर गिने जा सकना- कांग्रेस की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में स्थिति।”

वहीं अगले ट्वीट में जावड़ेकर ने लिखा कि, “3. रंगा सियार – सबसे सांप्रदायिक पार्टी सेकुलरिज्म का ढोंग करती, एक परिवार की पार्टी अब लोकतंत्र पढ़ा रही।”

लोगों ने क्या कहा-

Exit mobile version