News Room Post

सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर वार, कहा- लद्दाख मामले में चीन से डर रही है सरकार

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। भारत-चीन विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की व्यक्तिगत साहस की कमी की वजह से देश को कीमत चुकानी होगी। बता दें कि 15-16 जून की दरम्यानी रात भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। तभी से सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। ज़मीनी हक़ीक़त संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है। प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी।”

इससे पहले कल गुरुवार को राहुल गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘भारत में कोरोना का ग्राफ (कोरोना कर्व) भयावह होता जा रहा है ना की सपाट हो रहा है।’ राहुल गांधी ने अपने इसी ट्वीट में आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?”

Exit mobile version