News Room Post

वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, मलाप्पुरम में कोविड-19 समीक्षा बैठक में लिया हिस्सा

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मलाप्पुरम में कोविड-19 की हालात की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में हिस्सा लिया, जहां पर कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। मलाप्पुरम में गत तीन दिनों में राज्य में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

कोविड-19 से उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। वायनाड से सांसद राहुल सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनका निर्वाचन क्षेत्र मलाप्पुरम, वायनाड और कोझिाकोड जिलों में फैला हुआ है।

समीक्षा बैठक के बाद राहुल गांधी ने नवनिर्मित मकान की चाबी दो बहनों काव्या और कृतिका को दी जिनके माता-पिता का निधन पिछले साल मलाप्पुरम में भूस्खलन की चपेट में आने से हो गया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में भारी बारिश की वजह से केरल के मलाप्पुरम जिले के कवलप्पारा और वायनाड जिले के पुतुमाला में भूस्खलन की दो बड़ी घटनाएं हुए थीं जिनमें कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version