News Room Post

Rahul Gandhi On PM Modi: ‘चीन ने घुसपैठ कर चारागाह छीने, पीएम सच नहीं बोल रहे’, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

राहुल गांधी ने पहली बार चीन के मसले पर पीएम मोदी को निशाना नहीं बनाया है। साल 2020 में जब गलवान घाटी का संघर्ष हुआ था, तभी से राहुल कहते रहते हैं कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। जबकि, पीएम मोदी खुद इसका खंडन कर चुके हैं कि चीन ने भारत की जमीन पर कोई ताजा कब्जा किया है।

modi and rahul gandhi

लेह। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन का नाम लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। लद्दाख के पैंगोंग सो झील के किनारे अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि चीन की सेना भारत में घुसी है और उसने चारागाहों पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी इस मामले में सच नहीं बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख के लोगों की बहुत शिकायते हैं। वे लद्दाख को मिले दर्जे से खुश भी नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख में बेरोजगारी की समस्या है। उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत शिकायतें सरकार से हैं। राहुल ने दावा किया कि लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि उनको नौकरशाही से नहीं, जनता की आवाज सुनकर केंद्र शासित प्रदेश को चलाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के वक्त वो लद्दाख जाना चाहते थे, लेकिन अवस्थापना की चीजें न होने की वजह से नहीं जा सके। राहुल ने कहा कि पैंगोंग सो से अब वो नुब्रा घाटी और फिर करगिल भी जाएंगे। खबर ये है कि राहुल की लद्दाख यात्रा को अब 25 अगस्त तक बढ़ाया गया है।

राहुल गांधी ने पहली बार चीन के मसले पर पीएम मोदी को निशाना नहीं बनाया है। साल 2020 में जब गलवान घाटी का संघर्ष हुआ था, तभी से राहुल कहते रहते हैं कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। गलवान संघर्ष के बाद पीएम मोदी लद्दाख गए थे। वहां उन्होंने कहा था कि न तो कोई घुसा है और न किसी को भारत की 1 इंच जमीन भी कब्जा करने दी जाएगी। वहीं, राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर निशाना बनते हैं। इसकी वजह वो एमओयू है, जो यूपीए शासन के दौरान कांग्रेस की तरफ से उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से किया था। इस एमओयू पर दस्तखत के दौरान सोनिया गांधी और चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी मौजूद थे।

Exit mobile version