News Room Post

Rahul Gandhi: नहीं मिली राहुल गांधी को मानहानि केस में HC से राहत, अब गर्मी की छुट्टी के बाद आएगा फैसला

RAHUL GANDHI 56

नई दिल्ली। मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट ने अभी इस पर कोई भी फैसला सुनाने से साफ इनकार कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि वह गर्मी की छुट्टी के बाद ही कोई फैसला सुनाएगा। सनद  रहे गत दिनों निचली अदालत से  कोई राहत नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन यहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है, जिस पर अब बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि जब तक वो माफी नहीं मांगते हैं, तब तक उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी।

उधर, राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ऐसा मामला मैंने पहली बार सुना है, जब किसी को आपराधिक मानहानि मामले में अधिकतम सजा सुनाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि यहां मुझसे ज्यादा अनुभवी लोग हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन लोगों ने भी शायद ही ऐसा कोई मामला सुना होगा, जब किसी आपराधिक मामले में नाम आने के बाद किसी को अधिकतम सजा दी गई है।

सिंघवी ने दावा किया कि मौजूदा वक्त में राहुल के विरोध में ऐसा कोई भी सबूत नहीं है, जिससे कि उनके ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि हो सकें और जहां तक रही बात गवाहों की, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इन लोगों के ताल्लुकात बीजेपी से हैं, तो इनसे निष्पक्षता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सिंघवी ने कहा कि राहुल गांधी को  लगातार कोर्ट से राहत नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार सियासी क्षति का सामना करना पड़ रहा है। वो किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वो जनता से संवाद स्थापित नहीं कर पा रहे हैं।

Exit mobile version