News Room Post

Rahul Gandhi: SC से राहत मिलने के बाद एक्शन में राहुल गांधी, फिर से शुरू करेंगे ‘भारत जोड़ो’ यात्रा

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से एक्शन मोड में आ चुके हैं। दरअसल, राहुल एक बार फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत वह महाराष्ट्र के विदर्भ जिले से करेंगे और जहां तक खबर मिली है कि वो इस यात्रा का समापन मेघालय में करेंगे। बता दें कि इस खबर की पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ नाना पटोले ने की है। नाना ने यात्रा की पूरी रूपरेखा भी मीडिया के सामने पेश की है।

बता दें कि गत वर्ष भी राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी, जिसके बाद यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी ने तिरंगा झंडा फहराकर किया था। राहुल ने जम्मू में तिरंगा झंडा फहराया था। उस दौरान अपने संबोधन में राहुल ने मुख्तलिफ मसलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा किया था। जिस पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि आज राहुल वहां जाकर तिरंगा फहराकर आए हैं, तो यह हमारी सरकार की बदौलती ही मुमकिन हो पाया है, क्योंकि हमने वहां धारा 370 हटाकर घाटी शांति की स्थापना की है।

क्यों निकाली जा रही है यात्रा?

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। बता दें कि गत वर्ष अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने आम लोगों से संवाद स्थापित किया था और उनसे उनकी दुश्वारियों को सुना था। अब ऐसे में राहुल अपनी यात्रा के दूसरे चरण में किन मुद्दों को उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

राहुल की राजनीतिक स्थिति

वहीं, अगर राहुल की राजनीतिक स्थिति की बात करें, तो अभी हाल ही में उन्हें मोदी उपनाम प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। बीते सोमवार को उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी गई थी। इसके अलावा आज उन्हें लोकसभा आवास समिति ने राहुल को उनका सरकारी बंगाल भी आवंटित कर दिया है। उधर, आज उन्हें संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे, जिसके बाद कांग्रेस की ओर से चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई ने की थी। हालांकि, यह शुरुआत राहुल गांधी को करना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे, जिस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तंज भी कसा था। निशिकांत दुबे ने अपने बयान में कहा था कि हम सभी राहुल को सुनने को आतुर थे, लेकिन वो नहीं पहुंचे। शायद देर से उठे होंगे।

Exit mobile version