News Room Post

Rahul Gandhi: मुश्किल में राहुल गांधी, अब इस मामले में हिमंता बिस्वा कराएंगे कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही मोदी सरनेम मामले में मानहानि को लेकर अपनी सांसदी गंवा चुके राहुल गांधी के खिलाफ अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने एक और मानहानि का मामला उनके खिलाफ दर्ज कराने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वो 14 अप्रैल को राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाएंगे। अगर ऐसा हुआ, तो उन्हें एक और मुसीबत का सामना करना होगा। बता दें कि गत लोकसभा चुनाव में मोदी सरनेम को लेकर की गई अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से राहुल अदालत की चौखट के चक्कर लगा रहे हैं। आइए, अब आपको आगे वो पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं, जिसे लेकर हिमंता ने राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का ऐलान किया है।

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी प्रकरण को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से कुछ नेताओं का हवाला देकर सवाल पूछे थे। सवाल यह था कि आखिर अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं? बता दें कि यही सवाल राहुल गांधी संसद से लेकर मीडिया के सामने तक दोहरा चुके हैं। उधर, कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी अडानी प्रकरण को लेकर सवाल ना पूछ सके, इसलिए उनकी संसद सदस्यता छीन ली गई। वहीं, राहुल गांधी के उस ट्वीट की बात करें, जिसे लेकर अब सीएम हिमंता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का ऐलान किया है, तो उसमें उन्होंने गौतम अदाणी, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंत बिस्व सरमा और अनिल एंटनी को आड़ा हाथों लेते हुए यह सवाल किया था कि आखिर सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है – अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?

बता दें कि उनके इस ट्वीट पर बाद में सीएम हिमंता ने पलटवार भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहां छुपाया है। और आपने ओटावियो को कैसे अनुमति दी क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से बच निकला। किसी भी तरह हम कोर्ट ऑफ लॉ में मिलेंगे। तो इस तरह से उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर पहले कांग्रेत नेता को आड़े हाथों लिया था और अब उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का ऐलान किया है।

Exit mobile version