News Room Post

Agneepath Scheme: अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने PM से किए सवाल, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

नई दिल्ली। देश में दो तरह के दल होते हैं एक तो वो जो कि सत्ता में होती है तो वहीं, दूसरी विपक्ष में…जाहिर सी बात है अगर केंद्र में कोई सरकार हो तो विपक्ष का सरकार के फैसलों पर सवाल उठाना तो लाजमी है। ये इसलिए भी होता है क्योंकि विपक्ष अगर सत्ताधारी सरकार के फैसलों को चुनौती नहीं देंगे तो उनका होना या न होना ही बराबर हो जाएगा। यही वजह है कि सरकार के हर फैसले पर विपक्ष कुछ न कुछ ऐसा जरूर खोज लेता है कि उसपर बवाल किया जा सके। कई बार विपक्ष उन मुद्दों पर सरकार को चुनौती देने लगता है जिससे की जनता की ही भलाई होनी होती है। कुछ ऐसा ही इस वक्त केंद्र द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देखने को मिल रहा है। दरअसल, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार की इस योजना के खिलाफ लोगों को बरगलाने में लगा है। कांग्रेस की तरफ से लगातार इस योजना को लेकर बयानबाजी की जा रही है। इस योजना को लेकर कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस योजना से बच्चों का भविष्य बिगाड़ने में लगी है। वहीं, आज 24 जुलाई को जब देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत एयरफोर्स में अग्नि वीरों की भर्ती परीक्षा हो रही है तो एक बार फिर कांग्रेस इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, ‘देश में 60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। 4 साल के ठेके पर हजारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा?’। वहीं, आगे अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। राहुल गांधी ने लिखा, “प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में है। 60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। 4 साल के ठेके पर हजारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।”

खुद ही हो रहे ट्रोल

देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता राहुल गांधी अब अपने इस ट्वीट को लेकर खुद ही लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल गांधी को उन्हीं के ट्वीट पर रिप्लाई करके मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ही लोगों के रिएक्शन…

यहा देखें लोगों के रिएक्शन

Exit mobile version