News Room Post

Rahul Gandhi To Visit Wayanad: आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे राहुल, कर सकते हैं सीट छोड़ने का एलान; केरल की सीट के मुकाबले रायबरेली में ज्यादा अंतर से हासिल की है जीत

वायनाड (केरल)। कांग्रेस के सांसद और पार्टी के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी आज केरल के वायनाड जा रहे हैं। वायनाड से राहुल गांधी ने 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था। तब अमेठी में वो स्मृति ईरानी से हार गए थे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी आज वायनाड जाकर वहां की जनता को धन्यवाद देंगे और वहीं अपनी ये लोकसभा सीट छोड़ने का भी एलान करेंगे। दरअसल, अमेठी में हालात खराब देखते हुए 2019 में राहुल गांधी ने वायनाड का रुख किया था। इस बार उन्होंने वायनाड से पहले चुनाव लड़ा और फिर काफी हीलाहवाली के बाद यूपी की रायबरेली सीट से भी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। रायबरेली की सीट राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने से खाली हो गई थी।

वायनाड सीट पर राहुल गांधी ने सीपीआई की एनी राजा को हराया है।

अगर वायनाड और रायबरेली में राहुल गांधी की चुनावी जीत के आंकड़े देखें, तो केरल की लोकसभा सीट पर राहुल गांधी ने सीपीआई की एनी राजा को हराया। राहुल गांधी को वायनाड में 647445 वोट मिले। वहीं, एनी राजा को 283023 और बीजेपी के के. सुरेंद्रन को 141045 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा। ऐसे में राहुल गांधी ने एनी राजा पर 365422 वोट से जीत दर्ज की। जबकि, 2019 में राहुल गांधी ने वायनाड सीट 4.31 लाख वोट से जीती थी। यानी वायनाड में इस बार राहुल गांधी की जीत का अंतर घटा है।

रायबरेली सीट पर राहुल गांधी के इस लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन की बात करें, तो यहां राहुल गांधी ने 3.5 लाख से ज्यादा वोट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को मात दी है। रायबरेली सीट पर राहुल गांधी को 679173 वोट हासिल हुए। वहीं, दिनेश प्रताप सिंह को सिर्फ 293672 वोट ही मिले। बीजेपी की तरफ से दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी का मुकाबला किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को 534918 वोट मिले थे। जबकि, दिनेश प्रताप सिंह को 367740 वोट हासिल हुए थे। इस लिहाज से देखें, तो राहुल गांधी ने अपनी मां की संसदीय सीट रायबरेली में ज्यादा वोट हासिल कर बड़े अंतर से दिनेश प्रताप सिंह को हराया है।

Exit mobile version