News Room Post

लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी ने फिर शेयर किया ग्राफ, लोगों ने ऐसे दिया जवाब

Rahul gandhi

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते देश में बने हालात पर राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने एक ग्राफ को ट्वीट करते हुए लॉकडाउन के चार चरणों में कोरोना के बढ़ते मामलों को दिखाया है। इसके साथ ही राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘एक ही चीज बार-बार करना और उससे अलग परिणाम की अपेक्षा करना मूर्खता है।’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए कोशिश तो जरूर की मोदी सरकार को घेरने की लेकिन ये दांव उनपर ही उल्टा पड़ गया। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही जमकर खरी-खोटी सुना दी। पवन नाम के एक यूजर ने तो राहुल गांधी को चीन का जासूस बता डाला।

पवन ने अपने ट्वीट से राहुल को जवाब देते हुए लिखा कि, “चीन का जासूस लद्दाख मामले पर मोदी सरकार की रणनीति जानने को बेचैन है, ताकि चीनी राजदूत से गुपचुप तरीके से मिल कर सब बता सके जासूस को पहचान कर बताओ??”

सुदीप यादव ने लिखा कि, “पप्पू ट्यूबलाइट जी, देश में जितने करोना के मरीज हैं उसका तकरीबन 35% अकेले कांग्रेस शासित महाराष्ट्र में है, और दूसरी बात आप एक कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री का नाम बता दो, जिसने प्रधानमंत्री जी से लाॅकडाउन खोलने की मांग करने की जगह लाॅकडाउन बढ़ाने की मांग करी हो।”

प्रिया ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा कि, “इतना ज्ञान लाते कहा से हो राहुल बाबा….. या कोई बना बनाया ट्वीट देता है और पप्पू जी पोस्ट कर देते है,जो भी मटेरियल बनाता है वो कोंग्रेस की नैया डुबा के ही मानेगा!”

देखिए राहुल के इस ट्वीट पर किस तरह के रिप्लाई आए..

आपको बता दें कि इससे पहले 6 जून को राहुल ने ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन और इटली में लॉकडाउन लगाने और उसे हटाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी होने, लेकिन भारत में संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी होने से संबंधित ग्राफ ट्विटर पर शेयर किया था। राहुल ने कहा था, ‘एक विफल लॉकडाउन ऐसा दिखता है।’

Exit mobile version