News Room Post

अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, लोगों ने ऐसे कराया खामोश

Rahul Gandhi and Sonia Gandhi

नई दिल्ली। शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो देश की अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साध रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने कोरोना और उससे पहले बने देश में अर्थव्यवस्था के हालात पर अपनी बात रखी। हालांकि इस ट्वीट के जवाब में राहुल गांधी को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मेरे संबोधन के कुछ अंश। संगठित और असंगठित अर्थव्यव्स्था का Covid19 के पहले से ही काफ़ी बुरे हाल है। जब तक पैसा सीधे-सीधे किसानों, मज़दूरों और MSMEs को नहीं दिया जाएगा, स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।’

राहुल के इस ट्वीट पर कुछ ने तो उन्हें समर्थन किया लेकिन कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘राहुल गांधी “एकमात्र” ऐसे टैलेंटेड नेता हैं, जिनसे “दोनों पार्टियों” को आशा रहती है कि, ये हमारी सरकार बनवा देगा।’

देखिए राहुल के ट्वीट पर किस तरह के रिप्लाई आए..

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती पर छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘देश में पिछले सालों में लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था समझनी है तो ये बात समझनी होगी कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, एक संगठित अर्थव्यवस्था- उसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। दूसरी है असंगठित अर्थव्यवस्था- उसमें हमारे किसान हैं, मजदूर हैं, छोटे दुकानदार हैं और लाखों-करोड़ों गरीब लोग हैं।’

Exit mobile version