News Room Post

राहुल बने अर्थशास्त्री, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मैंने जो महीनों पहले कहा अब वही कह रहा है RBI

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट में रिजर्व बैंक के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि, जो RBI आज कह रही है वो बात मैं महीनों से कह रहा हूं। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं।

राहुल ने ट्विटर पर एक खबर शेयर की है। इसमें रिजर्व बैंक का बयान है कि फिलहाल देश में चीजों का उपभोग काफी प्रभावित हुआ है, ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में वक्त लगेगा और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब हुए हैं।

इस खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘जिसकी मैं महीनों से चेतावनी दे रहा था वह बात अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पुख्ता कर दी है।’ राहुल ने आगे सरकार को सुझाव देते हुए लिखा कि सरकार को खर्च बढ़ाने की जरूरत है, ज्यादा लोन देने की नहीं। सरकार को गरीबों का पैसा देना चाहिए, ना कि उद्योगपतियों का टैक्स कम करना चाहिए।

यह पहला मौका नहीं है कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा हो। इससे पहले भी कई अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है। राहुल गांधी ने इससे पहले बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा था। कम नौकरी से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा था, ‘1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।’ रिजर्व बैंक की जिस रिपोर्ट का राहुल गांधी जिक्र कर रहे हैं उसमें अर्थव्यवस्था को लेकर चेताया गया है। यह आशंका जताई गई है कि कोरोना संकट की वजह से जीडीपी ग्रोथ घटेगी और लोगों को महंगाई का झटका लगेगा। कहा गया है कि अगले महीने यानी सितंबर तक महंगाई के झटके जारी रहेंगे।

Exit mobile version